Blog Se Paise Kaise Kamaye - 12+ तरीके (1 लाख महीना कमाए )

Vimal Singh
0

आज के समय में बहुत सारे लोग रोजाना इंटरनेट में Search करते है, Online Paise Kaise Kamaye या फिर पैसे कैसे कमाए और उनके सामने रिजल्ट के तौर पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके Show होते है जिनमे से ही एक तरीका है, Blog बना कर पैसे कमाना यानी Blogging करना और आज हम इस लेख में इसी टॉपिक के उपर बात करने वाले है और आपको बताने वाले है, की ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉग कैसे बनाया जाता है, तथा ब्लॉग बनाने के बाद Blog Se Paise Kaise Kamaye तो ध्यान से इस ब्लॉग लेख को पढ़ना और समझना।

Blogging Se Paise Kamaye
Earn Money Blogging In Hindi 

बहुत सारे नए ब्लॉगर यह सोचते है, ब्लॉग से पैसे कमाने का एक मात्र तरीका Google Adsense या फिर कोई दुसरा Ad Network है, लेकिन ऐसा नही है आपको बता दे की अगर आप एक ब्लॉग बनाते हो तो शुरुवात में आप जरूर सिर्फ Google Adsense से पैसे कमा सकते हो लेकिन जब आपका ब्लॉग धीरे - धीरे पॉपुलर होने लगता है, तो उससे पैसे कमाने के तरीके खुलने लगते है, आपको बता दे की आप एक ब्लॉग से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताने वाले है।

(toc) #title=(Table of Content)

Blog Se Paise Kaise Kamaye - 12+ तरीके (1 लाख महीना कमाए )

दोस्तों अगर आप Blogging करने की सोच रहे हो तो आपका ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है की आखिर Blog Kya Hota Hai कैसे बनाए, Blogging Kya Hai और कैसे करे तथा ब्लॉगर किसे कहते है क्योंकी अगर आप यह जान गए तो आपको समझ आ जायेगा की आखिर ब्लॉग कर पैसे कैसे कमाए जाते है।
Blogging Start करने से पहले आपका यह जानना बहुत जरुरी है, की ब्लॉग से पैसे कमाना अब पहले के जैसे आसान नही एक समय था जब ब्लॉगिंग में कंपटीशन कम था लेकिन आज के समय में जब लोगो को पता चल रहा है,  की घर बैठे ब्लॉगिंग कर पैसे कमाए जा सकते है, तो अब Blogging के फील्ड में दिन प्रतिदिन  Competition बढते ही जा रहा है, इस लिए अगर आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हो तो फुल प्लानिंग के साथ इस फील्ड में आओ और अपने ब्लॉग को पैसे कमाने लायक बनाने में ध्यान दो।

ब्लॉग क्या है ?

Blog वेबसाइट का ही एक छोटा रूप है, जिसे नियमित तौर पर अपडेट किया जाता है, यानी आप इसे ऑनलाइन पत्रिका भी कह सकते हो क्योंकि ब्लॉग किसी निश्चित विषय ( Niche ) पर निरंतर ऑनलाइन जानकारी प्रदान करता है, यानी अगर आपको किसी भी विषय की अच्छी जानकारी है, और आप उस जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक निरंतर पहुंचाना चाहते हो तो आप एक ब्लॉग बनाओगे और उसमे आर्टिकल लिख कर पब्लिश करोगे और ऑनलाइन लोगो तक उसे पहुचाओगे अच्छी बात तो यह है की आप ब्लॉग बना कर पैसे भी कमा सकते हो।
ब्लॉग कुछ इस प्रकार के होते है 
  • Personal Blog
  • Business Blog
  • Affiliate Blog 
  • Niche Blog
  • News Blog 
  • आदि बहुत प्रकार के।

ब्लॉगिंग क्या है ?

किसी भी ब्लॉग को बनाने उसे कस्टमाइज करने ब्लॉग पर Content पब्लिश करने ब्लॉग का अच्छे से SEO कर उसे Search Engine में रैक कराने की कोशिश करने तथा एक ब्लॉग को ग्रो कराने के लिए किए जाने वाले सभी कामों को करने की Skill को ब्लॉगिंग कहा जाता है।

ब्लॉगर कौन होता है ?

जो इंसान Blogging करता है, उसे ब्लॉगर कहा जाता है यानी आसान शब्दों में कहे तो अगर आप ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग का काम करते हो तो आपको दुनिया ब्लॉगर कहेगी जैसे एक Youtube Channel के मालिक को दुनिया Youtuber कहती है, वैसे ही अगर आप एक ब्लॉग के मालिक हो तो आप ब्लॉगर कहलाएंगे।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 

आज के समय में अगर आप अपना एक ब्लॉग स्टार्ट करते हो तो ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए Blogger और Wordpress दो सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिनपर आप अपने ब्लॉग को बना कर उसमें निरंतर अच्छा कंटेंट डाल  ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हो और बहुत सारे तरीको के जरीए एक ब्लॉग से पैसा कमा सकते हो।
  • Google Adsense
  • अन्य Add Network
  • Sponsorship के द्वारा 
  • Affiliate Marketing द्वारा 
  • Guest Post के द्वारा 
  • Backlinks देकर 
  • डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर
  • Freelancing की सर्विस देकर 
  • Earning App के द्वारा
  • Link Shortner वेबसाइट से
  • ब्लॉग बेच कर 
  • Direct Advertisement के द्वारा
  • Blog और Blogger का Review लिखकर 

#1- Google Adsense 

हर नया ब्लॉगर शुरूवात में अपने ब्लॉग को Google Adsense से ही अप्रूव कराना चाहता है, यह उसके लिए एक सपने से कम नही जिस दिन ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल मिलता है उस दिन नए ब्लॉगर की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं होता क्योंकी शुरुवात में उसे ब्लॉग से पैसे कमाने के अन्य तरीकों के बारे में ज्यादा पता नही होता इस लिए वो अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेता है, और ब्लॉग में ट्रैफिक ला गूगल एडसेंस से अच्छा खासा पैसा बनाता है, ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका Google Adsense ही है, जो गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर सिर्फ Google Adsense के जरीए ही अपने ब्लॉग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे है।

#2- अन्य Add Network 

आपको बता दे की हम अपने ब्लॉग को सिर्फ Google Adsense से ही मोनेटाइज नही कर सकते बल्की आज के समय में बहुत सारे अन्य एड नेटवर्क भी मौजूद है, जिनका अप्रूवल हम अपने ब्लॉग में ले सकते है, और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है, अगर आपको अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल नही मिल रहा तो आप इन Add Network को ट्राई कर सकते हो या फिर इनमें से कुछ एड नेटवर्क जैसे Ezoic आदि को गूगल एडसेंस के साथ भी यूज कर अपनी ब्लॉग की इनकम को बढ़ा सकते हो।

Top 5 Best Google Adsense Alternatives

  • Ezoic 
  • Media.Net 
  • Adsterra
  • Info Links
  • Adversal

#3- Sponsorship के द्वारा 

अगर आपका ब्लॉग ( वेबसाइट ) पॉपुलर हो जाए यानी इसमें महीने का हजारों से लेकर लाखों का ट्रैफिक आने लगे तो तब आपसे बहुत सारे ब्रांड या कम्पनी संपर्क करने लगती है और अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने ब्लॉग के जरीए बताने को कहती है, जिसके लिए वो आपको अच्छा खासा पैसा देती है आपको बस उनके प्रोडक्ट से रिलेटेड एक पोस्ट लिख कर अपने ब्लॉग में पब्लिश करना होता है इससे उनके प्रोडक्ट का प्रचार हो जाता है, और आपको भी पैसा मिल जाता है, अगर आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा पॉपुलर है जहा पर रोजाना बहुत सारे विजिटर आते है तो आप ब्रांड या कम्पनी से प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के बदले मुंह मांगी कीमत ले सकते हो।

#4- Affiliate Marketing 

आज के समय एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, बहुत सारे Blogger , Youtuber आज एफिलिएट मार्केटिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे है, अगर आपका एफिलिएट ब्लॉग है तो आपका ज्यादातर पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से ही बनेगा जिसके लिए आप किसी भी अच्छे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हो इसके अलावा अगर आपका ब्लॉग Affiliate Blog नही भी है, तो तब भी आप किसी अच्छे Affiliate Marketing Program को Join कर अपने ब्लॉग के विषय से सम्बन्धित प्रोडक्ट खोज उन्हें प्रमोट कर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हो।

Best Affiliate Marketing Program 

  • Flipkart Affiliate Program
  • Amazon Affiliate
  • Clickbank
  • Share a  Sell
  • Hostinger
  • Partner Stack

#5- Guest Post के द्वारा 

जब ब्लॉग अच्छे - अच्छे कीवर्ड में Search Engine में रैक होने लगता है, तो ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है, और देखते देखते ब्लॉग पॉपुलर होने लगता है, जिससे उस ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority भी बढ़ जाती है, इससे होता यह है की बहुत सारे ब्लॉगर आपके ब्लॉग में Guest Post करने के लिए आपसे संपर्क करते है, ताकी उनको आपके ब्लॉग से High Quality Do Follow Backlinks मिल जाए और आप उनकी Guest Post को अपने ब्लॉग में पब्लिश करने के बदले अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हो।

#6- Backlinks देकर ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग अगर पॉपुलर होने लगता है, तो उसकी Domain Authority और Page Authority बढ़ने लगती है, ऐसे में बहुत सारे ब्लॉगर आपके ब्लॉग से अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक्स लेने के लिए आपसे संपर्क करते है, और आपको इसके बदले अच्छा पैसा देते हैं, अगर आपका ब्लॉग  फेमस हो और उसमे महीने का लाखो का ट्रैफिक आता हो तो आप मात्र एक बैकलिंक्स के लिए $10 से 50 , 100  डॉलर भी चार्ज कर सकते हो ये आपके ब्लॉग में आपने वाले मंथली ट्रैफिक और आपके ब्लॉग की Domain Authority पर निर्भर है, की आप बैकलिंक्स देने के कितने पैसे चार्ज करते हो।

#7- डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर 

अगर आप एक ब्लॉग बना कर अपने ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक लाने में कामयाब हो जाते हो और आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो आप ब्लॉग के जरीए डिजिटल प्रोडक्ट बेच कर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो बहुत सारे ब्लॉगर आज के समय में डिजीटल प्रोडक्ट बेचकर ही महीने का लाखों कमा लेते है, टॉप डिजिटल प्रोडक्ट की लिस्ट हमने आपको नीचे दी है, जिनको आप अपने ब्लॉग के जरीए बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Top Digital Product 

  • eBook
  • Course
  • Template
  • Graphics और Digital Art
  • Photo
  • Video
  • Music और Audio
  • Documents
  • Fonts
  • आदि बहुत कुछ 

#8- Freelancing  की सर्विस दे कर 

अगर आप एक ब्लॉगर के साथ एक फ्रीलांसर भी हो यानी आपने कुछ ऐसी ऑनलाइन स्किल सीखी है, जिनकी जरुरत दूसरो को हो सकती है तो ऐसे में अगर आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है, तो आप उसके जरीए बहुत सारे ऐसे लोगों यानी क्लाइंट को खोज सकते हो जिनको आप अपनी सर्विस प्रदान करा पैसे कमा सकते हो यानी Blog , के जरीए आप क्लाइंट ढूंढ उनको अपनी ऑनलाइन सर्विस दे उनसे सर्विस के बदले पैसे चार्ज कर सकते हो।

Top 5 Freelance Skill 

  • Website Design
  • Copywriting
  • SEO
  • Video Editing
  • Graphic Design
  • Social Media Marketing

#9-  App Refer के द्वारा पैसे कमाए 

आज के समय में इंटरनेट में आपको बहुत सारी  App देखने को मिल जायेगी जो Refer  के भी पैसे देती है ऐसे में आप उन ऐप के बारे में अपने ब्लॉग में पोस्ट लिख उसमे उस ऐप की रेफर लिंक दे सकते हो और जो भी विजिटर उस लिंक में क्लिक कर उन ऐप को डाउनलोड कर उसमे अकाउंट बनायेगे आपको Refer का  पैसा मिलेगा तो कुछ इस प्रकार आप App की रेफर लिंक को अपने ब्लॉग के जरीए रेफर कर पैसे कमाते हों।
कुछ बेस्ट Refer के पैसे देने वाली ऐप
  • Upstox
  • Groww
  • Gromo
  • Paytm
  • Google Pay

#10- URL Shorteners वेबसाइट से 

इंटरनेट में आज के समय में बहुत सारी URL Shorteners Wabsite है, जिनमे से आप किसी में भी अपना अकाउंट बना सकते हो और अपने ब्लॉग में यूज होने वाली Links को इनके जरीए शॉर्ट कर ब्लॉग में डाल सकते हो इससे होगा यह की आपके ब्लॉग में आने वाला विजिटर जब भी इन लिंक्स में क्लिक करेगा उसे पहले एक एड दिखेगा जिसके बाद वो लिंक के अन्दर पहुंचेगा इसी Ad के Link Shortner Website आपको पैसे देगी यानी जितने ज्यादा क्लिक होगे उतने ज्यादा Ad चलेंगे और आप उतना ज्यादा पैसा कमाओगे।
आपको बता दे की URL Shorteners Wabsite से आप ज्यादा पैसा तो नही कमा सकते पर जब आपके ब्लॉग में अच्छे विजिटर आ रहे हो पर आपको किसी कारण वस किसी भी Ad Network का अप्रूवल नही मिल पा रहा तो आप URL Shorteners का यूज कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो।

#11- Blog बेच कर पैसे कमाए 

अगर आप एक साथ अपने ब्लॉग से बहुत सारा पैसा कामना चाहते हो तो इसका एक आसन तरीका है, Blog को बेच कर जी हां अगर आपका ब्लॉग / वेबसाइट फेमस है, और उसमे महीने का लाखो में ट्रैफिक आता है, और आप अपने ब्लॉग से हर महीने 500 से 1000 डॉलर तक कमा रहे हो तो आप उसे बेच कर एक बार में ही लखपति बन सकते हो।
जी हां दोस्तों अगर आपको एक साथ बहुत सारे पैसों की जरुरत है तो आप अपने ब्लॉग को Flippa, Empire Flippers जैसी वेबसाइट के जरीए बेच सकते हो।
आपको बता दे की आप अपने वेबसाइट को उसकी मंथली इनकम से 30 से 40 गुना अधिक रेट में बेच सकते हो।
Best Blog Selling Pletform 
  • Flippa
  • Empire Flippers

#12- Direct Advertisement के द्वारा 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका Google Adsense है, पर बहुत बार ऐसा होता है, की हमारे किसी ब्लॉग में ट्रैफिक तो लाखो का आ रहा होता है, पर हमे Google Adsense का अप्रूवल नही मिल पाता और अगर मिल भी जाता है तो Google Adsense की कुछ Limitations होती है जैसे आप आपको यहा पर ज्यादातर Ad में क्लिक करने के पैसे मिलते है, इंप्रेशन के तो बहुत कम मिलते है।
ऐसे में अगर आपका ब्लॉग/ वेबसाइट पॉपुलर है उसमे महीने का लाखो का ट्रैफिक है, तो बहुत  कंपनिया, संस्थाएं , प्राइवेट स्कूल आपसे संपर्क करते है, Direct Advertisement के लिए जिसके बदले वो आपको अच्छा खासा पैसा देती है, आपको बस Adsense Units की जगह Direct Ads लगाने होते है।

FAQ:- Blog Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- भारत में ब्लॉगिंग से कोई कितना कमा सकता है?
उत्तर- यह ब्लॉग / वेबसाइट पर निर्भर है की उसमें महीने या दिन का कितना ट्रैफिक आ रहा है , और किन - किन देशों से आ रहा है, तथा आपके ब्लॉग की Niche क्या है,अगर आपके ब्लॉग में महीने का 1 लाख ट्रैफिक है, जो सारा का सारा भारत से है तथा आपका ब्लॉग विषय Tech है, तो आप महीने का $200 से लेकर $300 तक आसानी से कमा लोगे लेकिन अगर यही ट्रैफिक आपका अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया से है, तो आप $1000 तक भी कमा सकते हो।
इसका मतलब आप भारत में ब्लॉगिंग से महीने का हजारों से लेकर लाखो तक कमा सकते हो यह आपके ऊपर है, की आप किस विषय में ब्लॉग बनाते हो और किस देख को टारगेट करते हुवे ब्लॉगिंग करते हो।

प्रश्न- फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करे?
उत्तर- अगर आप बिना एक भी पैसा लगाए अपना एक ब्लॉग / वेबसाइट बनाना चाहते हो तो Blogger.com एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है जहा आप एक भी पैसा लगाए बिना ब्लॉग की शुरूवात कर सकते हो।

प्रश्न- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाता है?
उत्तर- आपको बता दे की ब्लॉग पर अच्छा कंटेंट डाल कर बस ट्रैफिक लाने की देर है, एक बार आपके ब्लॉग में अच्छा ट्रैफिक आने लगे तो आप Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship जैसे बहुत सारे तरीको से ब्लॉग पर पैसे कमा सकते हो।

प्रश्न- भारत के टॉप 5 ब्लॉगर कौन है?
उत्तर- भारत के Top 5 ब्लॉगर में Amit Agarwal, Harsh Agarwal, Faisal Farooqui, Shraddha Sharma , Ashish Sinha है।

निस्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने जाना की कैसे हम एक ब्लॉग बना कर उसके जरीए पैसे कमा सकते है, यानी हम ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमा सकते है, आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख Blog Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ जरूर सिखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)