Dream11 में फर्स्ट रैक कैसे लाए - Dream11 Winning Tips

Vimal Singh
0
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस लेख में जहा आज हम आपको बताने वाले है, इंडिया की नम्बर वन Fantasy Cricket App Dream 11 के बारे में की ड्रीम इलेवन ऐप क्या है, इसमें एक अच्छी टीम कैसे बनाए जो अच्छी रैक प्राप्त कर सके ताकी अच्छा विनिंग अमाउंट आपको मिले।
आपको बता दे की यह लेख उन लोगो के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, जो सालों से Dream 11 में खेल - खेल कर काफी सारा पैसा हार चुके है, पर उनकी बनाई टीम कभी भी अच्छा परफॉर्मेंस नही करती तथा जो जानना चाहते है, Dream11 Me First Rank Kaise Laye
साथ ही हम आपको यह बताएंगे की Dream11 में टीम बनाने की सही टेक्निक क्या है, ताकी अगर आप अच्छा विनिंग अमाउंट नहीं भी जीतते तो कम से कम आपके द्वारा लगाई गई एंट्री फीस तो वापस आए क्योंकि बहुत सारे लोग बिना सोचे समझे Dream11 में टीम बनाते है, जिस कारण वो ज्यादातर हारते ही रहते है।
(toc) #title=(Table of Content)

Dream11 में फर्स्ट रैक कैसे लाए - Dream11 Winning Tips 

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Fantasy Sports Games App आ चुकी है, जो कुछ ही घंटो में आपको लखपति से लेकर करोड़पति बना सकती है, जिनमें से एक है, Dream 11 जहां पर आज के समय में करोड़ो लोग रोजाना अपनी Sports की नॉलेज का यूज कर होने वाले Cricket, Football, Kabaddi आदि के मैच में टीम बनाते है, और जिसकी टीम अच्छी रैक करती है वो अच्छा Winning Amount जीतता है।
Dream11 में होने वाले किसी भी मैच में Team बना कर आप वहा पर मौजूद किसी भी कॉन्टेस्ट की एंट्री फीस भर अपनी टीम को कॉन्टेस्ट में ज्वॉइन करा सकते हो और मैच खत्म होने का इंतजार कर सकते हो मैच खत्म होने पर आपकी टीम अच्छी रैक में आ गई तो आप एक बहुत बडा विनिंग अमाउंट भी जीत सकते हो जो हजारों, से लेकर लाखो या करोड़ो तक भी होता हैं।
Dream11 Me First Rank Kaise Laye
Dream 11 Winning Tricks 

Dream11 क्या है ?

ड्रीम इलेवन एक Fantasy Cricket App है, जो अपने यूजर को होने वाले Cricket, Football, Kabaddi आदि के मैचों में टीम बना कर खेलने और अच्छा Price जीतने का अवसर प्रदान कराती है, अभी तक Dream 11 App को गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है, जिनमे से करोड़ो लोग रोजाना इस ऐप में खेलते हैं, और उन करोड़ो में से बहुत सारे लोग अच्छा प्राइज भी जीतते हैं।
ऐप का नाम Dream11
कैटेगरी Fantasy Cricket App
डॉउनलोड गूगल प्ले स्टोर 10 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.5 स्टार आउट ऑफ 5 स्टार
साइज 47 MB

Dream11 में अच्छी टीम कैसे बनाए 

ज्यादातर लोग ड्रीम इलेवन में टीम बिना किसी रिसर्च के बनाते हैं, और सिर्फ अपने लक के भरोसे जितने के सपने देखते है, जो की होना बहुत मुश्किल है, क्योंकी करोड़ों लोग रोज ड्रीम इलेवन में टीम बना कर खेलते हैं, और ऐसे में आप बिना स्पोर्टस की नॉलेज के तुक्का लगा कर लक के भरोसे टीम बनाओगे तो आपके जीतने के चांस न के बराबर है।
तो Dream11 में एक अच्छी टीम कैसे बनाए इसके लिए क्या - क्या रिसर्च करे कितना रिस्क लेकर टीम बनाए ताकी आप अच्छा विनिंग अमाउंट जीत सको चालिए जानते है।
ड्रीम इलेवन में किसी भी मैच में टीम लगाने से पहले आपको उस मैच से सम्बन्धित कुछ जानकारी जरूर एकत्र कर लेनी चाहिए और जिसके आधार पर आपको टीम बनानी चाहिए।
  • मैच किस मैदान में है।
  • मौसम रिर्पोट 
  • पिच रिर्पोट 
  • ड्यू पड़ेगी या नही
  • दोनों टीमों के आपसी मुकाबलों की रिर्पोट
  • दोनों टीमों के बॉलरो का बैट्समैनो के खिलाफ रिकॉर्ड
  • दोनों टीमों के बैट्समैनो का बॉलरो के खिलाफ रिकॉर्ड
  • खिलाड़ियों की रीसेंट फॉम 
  • कप्तान और वॉइस कप्तान किन खिलाड़ियों को बनाए।

1- मैच किस मैदान में हैं 

ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की मैच किस मैदान में खेला जाना है, इससे आपको यह पता चलता है की इस मैदान की बाउंड्री कितने मीटर की है, साथ ही इसमें कितने रन बन सकते है।

3- मौसम रिपोर्ट

आपको ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से पहले यह भी पता होना चाहिए की मैच के दौरान बारिश आने की संभावना तो नही क्योंकी मैच के दौरान ज्यादा बारिश होने से मैच रद हो जाएगा और कम होने से कुछ ओवर कम हो जायेगे।

3- पिच रिर्पोट 

बिना पिच रिर्पोट जाने बिना तो आपको ड्रीम इलेवन में टीम ही नही बनानी चाहिए क्योंकि पिच रिर्पोट से यह पता चलता है, पिच बैट्समैनो के लिए अच्छा है, या बॉलरो के लिए साथ ही पिच स्पिन बॉलरो को मदद देगी या पेस या दोनो को यह भी हमें पिच रिपोर्ट से पता चलता है।

4- ड्यू पड़ेगी या नही 

अगर शाम के टाइम मैच है, तो आपको यह पता होना चाहिए की इस मैदान में ओस पड़ती है, या नहीं क्योंकी शाम के मैच में दूसरी इनिंग होते, होते ओस पड़ना शुरु हो जाती है, जिसका प्रभाव भी मैच में पड़ता है, इस लिए अगर ओस पड़ने के चास है तो उसी हिसाब से अपने टीम में खिलाड़ी रखे।

5- दोनों टीमों के पीछे खेले गए 10 मुकाबलों की रिर्पोट 

आपको यह भी पता होना चाहिए की दोनों टीमों के बीच खेले गए लास्ट 10 मैचों में कौन सी टीम ज्यादा बार जीती हैं।

6- दोनों टीमों के बॉलरो का बैट्समैनो के खिलाफ रिकॉर्ड 

आपकों दोनों टीमों के बॉलरो का दुसरे टीम के बैट्समैनो के खिलाफ रिकॉर्ड पता होना चाहिए यानी कौन सा बॉलर का रिकॉर्ड किस बैट्समैनो के सामने अच्छा है।

7- दोनों टीमों के बैट्समैनो का बॉलरो के खिलाफ रिकॉर्ड 

आपको ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से पहले यह भी पता होना चाहिए की दोनों टीमों के कौन से बैट्समैन का रिकॉर्ड कौन से बॉलरो के खिलाफ अच्छा है।

8- खिलाड़ियों की रीसेंट फॉम

आपकों ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से पहले दोनों टीमों के बॉलरो, और बैट्समैनो के रीसेंट फॉम के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि खिलाड़ी पिछले खेले गए एक दो मैच में अच्छा परफॉर्म कर रहा है, तो बहुत अधिक चांस है, की वो होने वाले मैच में भी अच्छा खेलें।

9- कप्तान और वॉइस कप्तान किन खिलाडियों को बनाए

Dream11 में टीम बनाते वक्त सबसे मुश्किल डिसिजन होता है, चुने गए 11 खिलाड़ियों में से कप्तान, वॉइस कप्तान चुनना ज्यादातर लोग रीसेंट फॉम में चल रहे खिलाड़ियों को कप्तान, वॉइस कप्तान बनाते है, जो की एक सेफ ऑप्शन होता है, अगर खिलाड़ी ओपनर विकेटकीपर हो या ऑलराउंडर हो।

Dream11 में टीम बनाने के लिए रिसर्च कैसे करें

ड्रीम इलेवन में टीम बनाने से सम्बन्धित ऊपर बताए गए प्वाइंट्स तो आपने नोट किए होगे पर अब आप सोच रहे होंगे की इतना रिसर्च करने में तो बहुत समय लग जायेगा लेकिन आपको बता दे की आप कुछ ही मिनटों में यह सब रिसर्च कर सकते हो रिसर्च करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है।
Cricbuzz:- अगर आपको किसी भी मैच के लिए रिसर्च करना है, तो Cricbuzz एक अच्छा ऑप्शन है, जहा आपको मैच से सम्बन्धित सारी जानकारी जैसे खिलाड़ियों, मैदान, पिच , मौसम हर चीज की जानकारी मिल जाती है, जिनको जान कर आप एक अच्छी Dream11 टीम बना सकते हैं।

Youtube:- यूट्यूब में भी आपको आज के समय में बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जायेगे जो Fantasy Cricket को कवर करके वीडियो बनाते हैं, वो हर मैच को कवर कर उसके बारे में पूरी रिसर्च कर वीडियो डाले रहते हैं, जिनको आप सब्सक्राइब कर सकते हो कुछ जानकारी आपको यहां से मिल जाती है, जिसके हिसाब से आप अपनी एक अच्छी Dream11 टीम बना सकते हो।

Telegram:- टेलीग्राम में भी आज के समय में बहुत सारे ऐसे चैनल आपको मिल जायेगे जो Fantasy Cricket को कवर कर होने वाले मैचों की जानकारी अपने सब्सक्राइबर्स को देते है, ऐसे में आप उन चैनलों को ज्वॉइन कर सकते हों, जिससे Dream11 में एक अच्छी टीम बनाने में मदद मिलती है।

Google:- Dream11 में एक अच्छी टीम बनाने के लिए अच्छे से रिसर्च करना बहुत जरूरी है, और Google एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है, जिसके जरीए आप होने वाले मैच के बारे में छोटी से छोटी जानकारी एकत्र कर सकते हो और एक अच्छी टीम बना सकते हों।

Dream11 से पैसे कैसे कमाए 

आपको बता दे की Dream11 से पैसे कमाने का एक मात्र तरीका यहा पर होने वाले मैच में टीम बना कर उसे कुछ एंट्री फीस भर किसी कांटेस्ट में ज्वॉइन करना है, जिसके बाद मैच खत्म होने पर वो Team अच्छी रैक कर गई तो आप अच्छा विनिंग अमाउंट जीत सकते हो कॉन्टेस्ट के हिसाब से यह विनिंग अमाउंट हजारों से लेकर लाखो या करोड़ो तक भी हो सकता है।

Disclaimer:- यह लेख हमनें सिर्फ Dream11 में फर्स्ट रैक कैसे लाए यह जानकारी देने के लिए लिखा है, आपको बता दे की Dream11 में वृत्तीय जोखिम शामिल है, इस लिए सोच समझ कर अपने रिस्क में ही इसमें खेले।

FAQ:- Dream11 Me First Rank Kaise Laye 

Dream11 में टॉप रैंक कैसे मिलता है?
ड्रीम इलेवन में टॉप रैंक प्राप्त करने के लिए आपको एक अच्छी टीम बनानी होती है, जो फुल रिसर्च कर बनाई गई हो जिससे उसके टॉप रैंक करने की संभावना होती है।

क्या सिर्फ किस्मत के भरोसे Dream11 में फर्स्ट रैक लाई जा सकती है?
जी नहीं हमे ऐसा नहीं लगता अगर आपको मैच और खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी ही नहीं तो आप एक अच्छी टीम नही बना सकते और अगर एक अच्छी टीम ही नही बने तो किस्मत के भरोसे Dream11 में फर्स्ट रैक लाना बस आपका सपना ही रह जाता है।

Dream11 किस देश की कंपनी है?
यह एक भारतीय कंपनी है।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Dream11 क्या है, इसमें एक अच्छी टीम कैसे बनाए आशा करते है, आपको यह लेख Dream11 Me First Rank Kaise Laye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)