फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( ₹20000 से ₹40000 हर महीने )

Vimal Singh
0
आज के समय में फेसबुक को कौन नही जानता हर कोई आज Facebook इस्तेमाल करता है, आपको बता दे की फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जहां पर लोग अपना अकाउंट बना अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ जुडे रहते है, फेसबुक का इस्तेमाल लोग Chat करने Photo, Video अपलोड करने या देखने के लिए करते है, आप भी करते होगे लेकिन आपको बता दे की आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी करते है, अगर आपको पता नही तो इस लेख Facebook Se Paise Kaise Kamaye को ध्यान से पुरा पढ़े आपको यहां पर फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में पता चल जायेगा।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Online 

(toc) #title=(Table of Content)

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ( ₹20000 से ₹40000 हर महीने ) 

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए अगर आपके पास एक Smart Mobile और Internet Connection है, तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी विषय में फेसबुक पेज या ग्रुप बना सकते हो और उनमें अच्छी जानकारी डाल बहुत सारे फॉलोवर एकत्र कर सकते हो, और जब आपके Facebook Page या Group में अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते है तो आप बहुत सारे तरीको के जरीए फेसबुक से पैसे कमा सकते हो चलिए जानते है, फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके कौन - कौन से है।

#1- Facebook Page Monetization के द्वारा

जिस तरह Youtube में अपने कंटेंट को Monetize कर पैसे कमाने की सुविधा मिलती है, उसी प्रकार Facebook पर भी Monetization का ऑप्शन मिलता है, यानी आप अपने Facebook Page को मोनेटाइज करा कर पैसे कमा सकते हो पर इसके लिए भी कुछ नियम और शर्ते है, जिनको पुरा करने के बाद ही Facebook Page को मोनेटाइजेशन के लिए Apply किया जा सकता है ।
जब Facebook Page का Monetization Enable हो जायेगा तो आपकी डाली गई विडीयो में Ad आने शुरू हो जायेगे जिसके आपको पैसे मिलेंगे।

Facebook Page Monetization करने का तरीका

  • फेसबुक पेज में आपके 10 हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए।
  • 30 हजार घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए।

#2- Affiliate Marketing के द्वारा 

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में से एक है, यह तो आप जानते ही होगे लेकिन आपको बता दे की आप Facebook Page के जरीए भी एफिलिएट मार्केटिंग कर महिने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।
इसके लिए आपको एक अच्छी कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वॉइन करना हैं, जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Hostinger, Big Rock आदि चाहे तो आप मल्टीपल कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को भी ज्वॉइन कर सकते हो।
अब आपको वहा पर मौजूद प्रोडक्ट की एफिलिट लिंक कॉपी कर उसे Facebook Page के जरीए प्रमोट करना हैं, और अगर किसी को वो प्रोडक्ट पसंद आया और उसने उसे खरीदा तो कम्पनी आपको उसका कमीशन देगी जो आपकी एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होती है।

#3- Facebook पर Sponsorship से पैसे कमाए 

अगर आप फेसबुक में एक अच्छा पेज बनाने में कामयाब हो गए जिसमें हजारों, लाखों की संख्या में ऑडियन्स है, तो बहुत सारे ब्रांड आपको कांटेक्ट करने लगेगे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए और अगर आप अपनी फेसबुक रील्स, पोस्ट के जरीए उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते हो तो उसके बदले वो आपको अच्छा खासा पैसा पे करते है, तो कुछ इस प्रकार आप Facebook में स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाते हो।

#4- Refer And Earn के जरीए 

आज के समय में बहुत सारी Earning App इंटरनेट में मौजूद है,  जहा पर Refer And Earn का ऑप्शन देखने को मिल जाता है, बस आपको उन ऐप की रेफर लिंक को कॉपी करना है, और उनको Facebook Reels के माध्यम से Share करना है, अब जीतने ज्यादा लोग आपकी शेयर की लिंक्स से उस ऐप को डाउनलोड कर उस पर अकाउंट बनायेगे आपके सक्सेसफुल रेफर के उतने ज्यादा पैसे बनेंगे।

#5- Facebook Page/Group बेचकर 

बहुत सारे लोग Facebook Page को बेच कर पैसा कमाते है, आप भी कमा सकते हो लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छे से विषय पर एक पेज बना कर उसमें बहुत सारी ऑडियंस एकत्र कर लेनी है, जिसके बाद आप चाहें तो उसे आसानी से अच्छी कीमत में बेच सकते हो, क्योंकि बने, बनाए फेसबुक पेज की बहुत सारे लोगो को जरुरत होती है, जिसके लिए वो अच्छी खासी कीमत देने को तैयार रहते है।
आपके Facebook Page में जितने ज्यादा फॉलोवर होगे पेज उतना ज्यादा महंगा बिकेगा।

#6- Facebook के जरीए फ्रीलांसिंग क्लाइंट ढूंढकर 

अगर आप एक फ्रीलांसर हो तो आप अपनी Skill के ऊपर फेसबुक में एक ग्रुप बना सकते हों या पहले से आपको वहा ग्रुप देखने को मिल जाते है जिनको आप ज्वॉइन कर सकते हो और वहा पर अपने स्किल और एक्सपीरियंस के बारे में पोस्ट डाल सकते हो इससे होगा यह की जिसको भी आपके Skill से सम्बन्धित अपना कोई काम कराना होगा  वो आपकों कांटेक्ट करेगा और आप उसका काम करने के बदले उससे पैसे चार्ज कर सकते हों।

#7- Ad Manager बनकर पैसे कमाए 

अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हो तो आप Ad Manager बनकर पैसे कमा सकते हों, अगर आपके पास Facebook Ad चलाने की स्किल है, तो यह आपके लिए एक कैरियर ऑप्शन भी हो सकता है, जिसके जरीए आप महीने की अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हो, आप किसी भी कंपनी के लिए एड मैनेजर के तौर पर काम करके पैसे कमा सकते हो जहां आपका काम कम्पनियों के लिए फेसबुक में एड चलाना होता है।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Facebook Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
उत्तर- Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है, एक पॉपुलर फेसबुक पेज जिसमें हजारों की संख्या में फॉलोवर हो, जिसके बाद फेसबुक से कई सारे तरीको से पैसे कमाए जा सकतें है।

प्रश्न- क्या फेसबुक से कोई कमाई होती हैं?
उत्तर- जी हां फेसबुक से कमाई होती है, आज के समय में बहुत सारे लोग Facebook से महीने का हजारों से लेकर लाखों तक कमा रहे है, बस थोड़ी मेहनत करने की जरुरत है।

प्रश्न- फेसबुक से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके?
उत्तर- एफिलिएट मार्केटिंग, पेज मोनेटाइजेशन, स्पॉन्सरशिप आदि फेसबुक से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके हैं।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में आशा करते है, आपकों यह ब्लॉग लेख Facebook Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)