मोबाइल से पैसे कैसे कमाए - 20 सबसे अच्छे तरीके

Vimal Singh
0

क्या आप भी अपने स्मार्ट मोबाइल का इस्तेमाल कर पैसा कमाना चाहते हो पर आपको समझ नही आ रहा की आखिर घर बैठे मोबाइल से कौन सा काम करे ताकी पैसे कमाए जा सके तो आप सही लेख में पहुंचे हो क्योंकि यहा हम आपको मोबाइल का इस्तेमाल कर पैसे कमाने के 20 से ज्यादा तरीको के बारे में बताएंगे लेकिन ध्यान रहे  बिना मेहनत के पैसा नही कमाया जा सकता अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने का ऐसा तारिका खोज रहे हो जहा आपको मेहनत न करनी पड़े तो आप इस लेख को अभी छोड़ दे क्योंकि हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने वाले है, जहा अगर आप मेहनत कर सफल हो जाओ तो आप हजारों से लाखों रुपए महीना कमा सकते हो तो चलिए Mobile Se Paise Kaise Kamaye जानते है।

Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Mobile 
(toc) #title=(Table of Content)

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए (20+तरीके)

  1. ब्लॉग/वेबसाइट बना कर 
  2. यूट्यूब चैनल बना कर 
  3. इंस्टाग्राम से 
  4. फेसबुक से 
  5. फ्रीलांसिंग करके 
  6. एफिलिएट मार्केटिंग करके 
  7. निवेश करके 
  8. ट्रेडिंग करके 
  9. टेलीग्राम से 
  10. रेफर एंड अर्न से 
  11. बचा इंटरनेट डाटा बेच कर 
  12. फोटो बेच कर
  13. लिंक शॉर्टनर से 
  14. ऑनलाइन ट्यूशन दे कर 
  15. अर्निग ऐप के जरीए 
  16. कंटेंट राइटिंग करके 
  17. Shopify स्टोर लॉन्च कर 
  18. पेड सर्वे करके 
  19. ड्रॉपशिपिंग व्यवसाय से 

ब्लॉग/वेबसाइट बनाए 

दोस्तों शायद आपको पता नही हो लेकिन आपको बता दे की आप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के जरीए एक ब्लॉग/वेबसाइट भी बना सकते हो और ब्लॉगिंग कर पैसे कमा सकते हो अगर आपको पता नही की ब्लॉगिंग क्या है, तो आप इससे सम्बन्धित गुगल में आर्टिकल पढ़ सकते हो या फिर यूटयूब से जान सकते हो जिसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर Blogger या Wordpress किसी भी एक प्लेटफॉर्म में एक सुंदर सा ब्लॉग/वेबसाइट बना उसमें ट्रैफिक ला सकते हो और बहुत सारे तरीको के जरीए उससे पैसे कमा सकते हो
एक सफल ब्लॉग/वेबसाइट से होने वाली महिने की कमाई हजारों से लेकर लाखों तक भी हो सकती है, क्योंकि Blogging पिछले कई सालों से ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट टॉप 3 तरीकों में आता है, आज के समय में लोग ब्लॉगिंग के जरीए लाखों में पैसा बना रहे है, और ब्लॉगिंग को आज के समय में मोबाइल के जरीए करना भी आसान है।

यूटयूब चैनल बनाए 

आप कुछ ही मिनटों के अन्दर यूटयूब में अपना चैनल बना सकते हो और मोबाइल का इस्तेमाल कर Youtube Channel से पैसा कमा सकते हो अगर आपको विडीयो बनाना अच्छा लगता है तो आप किसी भी एक विषय में विडियो बनाना शुरु कर दे और उन वीडियो को अपने यूटयूब चैनल में डाले अगर आपकी विडियो लोगो को पसंद आई तो वो आपके चैनल को सब्सक्राइब कर देगे और आपकी हर विडियो को देखेगे और जैसे ही आपका यूटयूब चैनल अच्छा ग्रो कर गया उसके बाद आप यूटयूब चैनल के जरीए बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो जैसे , Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsarship आदि।
आज के समय में Youtube Channel चलाने के लिए लैपटॉप की जरुरत नही आप विडीयो , ऑडियो रिकॉर्डिंग से लेकर एडिटिंग, अपलोडिंग सभी काम अपने मोबाइल से कर सकते हो और अपने यूटयूब चैनल को ग्रो कर पैसे कमा सकते हो।

इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए 

पैसे कामने वाले अपने दिमाग का यूज कर कही से भी पैसा कमा लेते है, और रही बात इंस्टाग्राम की तो यह तो ऑनलाइन पैसे कमाने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहा से लोग आज के समय में महीने का हजारों से लेकर लाखों कमा रहे है, अगर आपको भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना है, तो आप अपने मोबाइल के जरीए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो बस आपको इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटर अकाउंट बनाना होगा और उसपर किसी एक विषय से सम्बन्धित रेगुलर कंटेंट डालना होगा ताकी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोवर तेजी से बड़े।
और एक बार जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में हजारों की संख्या में  एक्टिव फॉलोवर हो जाए तो फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप जैसे बहुत सारे तरीको के जरीए इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो।

फेसबुक से कमाए 

फेसबुक भी एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहां से भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो वो भी अपने मोबाइल फोन के जरीए इसके लिए आपको फेसबुक में किसी भी विषय में एक पेज क्रिएट कर लेना है, और रोजाना उसमे कंटेंट पब्लिश करते रहना है अगर आपके फेसबुक पेज में 10 हजार फॉलोअर और 30 दिनों के अंदर 30 हजार व्यूज आ गए तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जायेगा बस ध्यान रहे कंटेंट फेसबुक मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अंतर्गत हो और कम से कम Page में 5 वीडियो जरूर हो।
Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जैसे Facebook Ad , Affiliate Marketing , Sponsarship आदि बहुत सारे और तो और आप अपने मोबाइल से Facebook पर बहुत सारे पेज बना कर उनको ग्रो कर सकते हो और महिने के हजारों से लाखों कमा सकते हो बस अपना दिमाग लगाओ और लगातार मेहनत करो।
साथ ही आपको बता दे की फेसबुक पेज के अलावा भी आप Facebook Group, Facebook Marketplace के जरीए भी पैसे कमा सकते हो।


फ्रीलांसिंग करके कमाए 

ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में  Freelancing भी आती है, और अगर आपके पास भी कोई ऑनलाइन स्किल हो जैसे Video Editing , Content Writing, आदि तो आप अपने मोबाइल के जरीए Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी वेबसाइट में अपना अकाउंट बना सकते हो और अपने स्किल से सम्बन्धित एक अच्छी प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हो जिसके बाद आपको आपके स्किल से सम्बन्धित काम मिल जायेगा जिसको आप अपने मोबाइल से ही पूरा कर सकते हो और काम के बदले अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हो।
आपको एक Freelancer बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन स्किल सीखने में मेहनत करनी होगी उसके बाद ही आप एक अच्छे फ्रीलांसर बन फ्रीलांसिंग के जरीए पैसा कमा सकते हो।

एफिलिएट मार्केटिंग कर कमाए 

अगर आप एक यूट्यूबर , ब्लॉगर या फिर सोशल मीडिया क्रिएटर हो और आपके पास एक अच्छा खासा ऑनलाइन ऑडियंस बेस है, तो आप अपने मोबाइल के जरीए  Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate Progam जैसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोगाम को ज्वॉइन कर सकते हो और वहा से प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को कॉपी कर अपने ऑनलाइन ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हो जिसके बाद जितने ज्यादा लोग उस लिंक में क्लिक कर प्रोडक्ट को Buy करेगे उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा और यह आपकी एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होगी।

निवेश करके कमाए 

आज के समय में निवेश करना बहुत आसान हो गया है, और कल की सुरक्षा के लिए आज बचत करना बहुत ही जरुरी होता है, आपको बता दे की आप मोबाइल के जरीए घर बैठे अपने पैसे को सही जगह जैसे RD, FD , Mutual Funds, Digital Gold, Share Market आदि में निवेश कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो आपका एक अच्छा निवेश आपको कल बहुत प्रॉफिट पहुंचा सकता है, जो आपकी निवेश से कमाई होती है।
आपको बता दे की आज हर बैंक की अपनी ऐप मौजूद हैं, जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंक की RD, FD , Mutual Funds में निवेश कर सकते हो साथ ही Groww, Angel One, Zerodha आदि में अकाउंट बना विभिन्न प्रकार के म्यूचुअल फंड्स और कम्पनियों के शेयर में निवेश कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो, वो भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरीए कुछ ही समय में।

ट्रेडिंग करके कमाए

ट्रेडिंग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसा है, पर ध्यान देने योग्य बात यह है, की बिना शेयर मार्केट की नॉलेज के ट्रैडिंग से पैसा कमाना बहुत ज्यादा रिस्की है, आप आज के समय में अपने मोबाइल फोन से भी ट्रेडिंग कर सकते हो पर आपको ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी होना बहुत जरुरी है, एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनने में कई सालों की मेहनत लगती है, इस लिए आप सबसे पहले शेयर मार्केट का ज्ञान ले और फिर पेपर ट्रेडिंग के जरीए ट्रेडिंग के मूव्स को समझें अपनी भावनाओं में कंट्रोल रखना सीखे और जब आपको लगे की आप ट्रेडिंग करने के लिए रेडी हो तो एक छोटे से कैपिटल के साथ अपनी ट्रेडिंग की जर्नी स्टार्ट करे तथा लॉस को कम कर प्रॉफिट बनाना सीखे आप अपने मोबाइल से ही ट्रेडिंग सीख और कर सकते हो तथा पैसे कमा सकते हो।
डिस्क्लेमर - ट्रेडिंग में वृत्तीय जोखिम शामिल है, इस लिए सोच समझ कर अपने रिस्क में ही ट्रेडिंग करे।

टेलीग्राम से कमाए 

टेलीग्राम एक प्रकार का Instant Messaging App है, जिसको यूज करके भी आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हो आपको बता दे की आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर टेलीग्राम में किसी भी Niche में चैनल क्रिएट कर सकते हो और रेगुलर चैनल के विषय से सम्बन्धित जानकारी दे सकते हो इससे होगा यह की लोग आपके टेलीग्राम चैनल को सबस्क्राइब करेंगे और देखते - देखते आपके टेलीग्राम चैनल में हजारों की संख्या में लोग जुड़ जाएंगे।
जिसके बाद टेलीग्राम से भी आप बहुत सारे तरीको जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, Paid Promotion, Membership आदि के जरीए पैसे कमा सकते हो।
टेलीग्राम चैनल के लिए आपको ऐसे विषय को खोजना होगा जिसके बारे में लोग रेगुलर जानना चाहते है, जैसे शेयर मार्केट, Fantasy Sports Game Pridiction,  क्रिप्टो करेंसी, न्यू जॉब वैकेंसी आदि जिसके बाद अपने मोबाइल का प्रयोग कर टेलीग्राम चैनल बनाए और उसे ग्रो कर पैसे कमाए।

रेफर एंड अर्न से कमाए 

इंटरनेट में आज के समय के बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और ऐप मौजूद है, जो रेफर एंड अर्न के पैसे देती है, यानी अगर आप उन वेबसाइट और ऐप की रेफर लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हो और वो उस लिंक में क्लिक कर वेबसाइट या ऐप में अपना अकाउंट बना उसे यूज करते है, तो आपको रेफर का पैसा मिलता है।
और यह काम आप अपने मोबाइल से आसानी से कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

डाटा बेच कर पैसे कमाए 

आज कल मोबाइल में इंटरनेट डाटा पैक अलग - अलग प्रकार के होते है, सभी में डेली लिमिट होती है, कई बार हम अपने मोबाइल में रोजाना के मिलने वाले डाटा को खत्म नही कर पाते और वो बेकार चले जाता है, तब हर किसी के मन में ख्याल आता है की काश आज का बर्बाद गया डाटा हमे कम मिल जाए लेकिन ऐसा नही होता लेकिन आपको बता दे की आज के समय में ऐसी ऐप भी मौजूद है जहा आप अपने रोजाना के बचने वाले डाटा को बेच कर पैसे कमा सकते हो और अपने अगले रीचार्ज करवा सकते हो ।
आप Honeygain , Pawns, Peer2Profit, जैसे ऐप में अकाउंट बना अपने रोजाना बचने वाले इंटरनेट डाटा को बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

फोटो बेच कर पैसे कमाए 

अगर आप एक अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप अपने द्वारा खीची गई फोटो को ऑनलाइन अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर फोटो को बेच सकते हो आज इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहा पर आप फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हो।
आप Adobe Stock, Shutterstock, Alamy, Photoshelter जैसी वेबसाइट में फोटो को बेच सकते हो या फिर खुद की वेबसाइट बना वहा से अपने द्वारा खीची गई फोटो को Sell कर पैसे कमा सकते हो।

लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से कमाए 

आप अपने मोबाइल के जरीए URL Shortener Websites में अकाउंट बना सकते हो और किसी भी URL को शॉर्ट कर अपने ब्लॉग/वेबसाइट , यूटयूब चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि में अपनी ऑडियंस के साथ शेयर कर पैसे कमा सकते हो।
लिंक शॉर्टनर वेबसाइट से जब आप किसी लिंक को शॉर्ट करते हो तो लिंक शॉर्टनर वेबसाइट उस लिंक के स्टार्टिग में एक 10 सेकंड तक का Ad लगा देती है, जिसके बाद जब आप उस लिंक को अपने ऑनलाइन ऑडियंस के साथ शेयर करते हो और कोई भी उस लिंक में क्लिक करता है, तो उसे पहले 10 सेकंड के एड को देख कर गुजरना पड़ता है, और इसी Ad के Link Shortener Websites पैसे देती है।
कुछ लिंक शॉर्टनर वेबसाइट इस प्रकार है, जहा पर आप Link Shortener के जरीए पैसे कमा सकते हो Shorte.le , Bitly , Adf.ly , Za.Gi अन्य बहुत सारी।

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए 

आप अगर चाहो तो ऑनलाइन अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के जरीए टीचिंग कर सकते हो इसके लिए आपको किसी विषय में अच्छी महारत हासिल होनी चाहिए आपके पढ़ाने, समझाने का तरीका अच्छा और आसान होना चाहिए आप इसके लिए आप अपना एक यूटयूब चैनल बना सकते हो जहा पर आप विडियो बना कर अपलोड कर सकते हो या फिर लाइव जा कर पढ़ा सकते हो इसके अलावा आप Google Meet या फिर Zoom Meetings के जरीए भी 50, 100 बच्चों को जोड़ उनको टयूशन दे सकते हो और अगर आप एक अच्छे टीचर हो तो आप Vedantu, Byjus , Unacademy के साथ जुड़ कर भी पैसे कमा सकते हो।

ऑनलाइन अर्निग ऐप से पैसे कमाए 

इंटरनेट में आज के समय में बहुत सारी ऑनलाइन अर्निंग ऐप मौजूद है, जहा पर आप गेम खेल, सर्वे, टास्क पुरा कर पैसे कमा सकते हो जैसे  Rozdhan, Freecash, Big Cash आदि आप ऐसे अर्निंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इन पर अकाउंट बना सकते हो और डेली इनपर काम कर कुछ न कुछ जरूर कमा सकते हो।

कंटेंट राइटिंग करके 

अगर आप एक कंटेंट राइटर हो तो आप आज के समय में अपनी कंटेंट राइटिंग की स्किल के जरीए बहुत सारे पैसे कमा सकते हो आप अपना ब्लॉग बना उस पर कंटेंट लिख पैसे कमा सकते हो या फिर लोगों के ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग कर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हो इसके अलावा आप यूट्यूबर्स के लिए वीडियो की स्क्रिप्ट लिख कर पैसे कमा सकते हो एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए लिखने का शौख और भाषा का अच्छा ज्ञान होना बहुत जरुरी है, साथ ही सोचने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए आप अपने मोबाइल के जरीए भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हो।
Read More 
👇👇👇👇

FAQ:- Mobile Se Paise Kaise Kamaye 

सवाल - मोबाइल से पैसे कमाए जा सकते है?
जवाब - जी हां आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हो Blogging, YouTube, Affiliate Marketing, Freelancing जैसे बहुत सारे तरीके आज के समय में मौजूद है, जिनका इस्तेमाल कर आप पैसे कमा सकते हो, बशसरते आपको मेहनत करनी होगी।

सवाल - 1000 रुपए रोजाना कमाए जा सकते है?
जवाब - जी हां कमाए जा सकते है अगर आप मेहनत करो तो एक हजार से भी ज्यादा रोजाना कमा सकते हो बस उस लायक बनने के लिए आपको थोड़ा बहुत मेहनत तो जरूर करनी होगी।

सवाल - मोबाइल से प्रतिदिन ₹500 कैसे कमाए?
जवाब - आपको बता दे की अपने मोबाइल से एक दो दिन तो आप ₹500 कोई गेम या ऐप रेफर करके कमा लोगे लेकिन जब प्रतिदिन कमाने की बात आती है, तो इसके लिए तो आपको एक रीयल इनकम सोर्स बनाना होगा जहा आप किसी दिन काम नही भी करो तो तब भी पैसे बने और ऐसा हो सकता है, Blogging, YouTube, Affiliate Marketing, Dropshiping आदि ऑनलाइन पैसे कमाने के रीयल तरीको से जिनमे सफल होने के बाद आप एक दिन का 500 नही बल्कि 1000 भी कमा सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)